PCB Gets ₹27 Lakh Biryani Bill of the officers who were in charge of the security | वनइंडिया हिंदी

2021-09-23 776

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने उस वक्त पाकिस्तान को बड़ी चोट दे दी थी जब रावलपिंडी में खेले जाने वाले पहले डे-नाइट वनडे मुकाबले से पहले ही सुरक्षा कारणों से पूरा दौरा ही रद्द करने का का ऐलान कर दिया था, न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी पाकिस्तान का दौरा रद कर दिया, इस तरह पाकिस्तान को दोहरा झटका लगा है, कीवियों की टीम तो पाकिस्तान में आकर बिना कोई मैच खेले ही वापस चल दी थी, रिपोर्टों के अनुसार, ब्लैककैप्स के लिए काम पर रखी गई सुरक्षा एजेंसियों के लिए पाक बोर्ड को भारी कीमत चुकानी पड़ी है, पीसीबी को लगभग 27 लाख रुपए सिर्फ सुरक्षा के लिए तैनात अधिकारियों के खाने का बिल के रुप में भरने है।


The Pakistan Cricket Board are set to incur huge financial losses owing to the withdrawal of both the teams, according to reports in the media. The latest development suggests that the security agencies deployed for the Kiwis came at a huge cost and if that was not enough, the PCB is staring at an approximate cost of ₹27 lakhs just to pay off the food bills of the officers who were in charge of security of the touring team.

#PCB #Biryani #27LakhBill